जबलपुर : ड्रग माफिया के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ के अवैध शॉपिंग काम्पलेक्स और दुकानों को किया जमींदोज देखें video
जबलपुर : देखें video ड्रग माफिया के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ के अवैध शॉपिंग काम्पलेक्स और दुकानों को किया जमींदोज
- कुख्यात बदमाश और शराब माफिया शेखर सोनकर ने करोड़ों की जमीन पर कर रखा था कब्जा
- हनुमान ताल सिंधी कैंप और मंदिर के ट्रस्ट की जमीन पर भी अवैध तरीके से कब्जा कर तान ली थी दुकानें
- 29 से अधिक अपराध दर्ज थे शेखर सोनकर के खिलाफ
- सुबह से शुरू हुई क्या कार्रवाई दोपहर तक रही जारी
देखें video https://www.facebook.com/thelokniti/videos/320332649156727/
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
पुलिस और प्रशासनिक अमले ने जबलपुर के कुख्यात बदमाश और ड्रग माफिया शेखर सोनकर द्वारा हनुमान ताल सिंधी कैंप के पास करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर शॉपिंग कांप्लेक्स मकान सहित दुकानें तान ली गई थी . जिसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर चलाते हुए सरकारी जमीन पर तने अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया। ड्रग माफिया के खिलाफ करीब 29 से अधिक अपराध थाने में दर्ज थे।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
करोडो कि जमीन पर तान लिया था शाॅपिंग काम्पलेक्स
इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल अंतर्गत सिंधी केंप में कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर पिता अशोक सोनकर उम्र 37 वर्ष निवासी जानकीदास मंदिर के पास बाबा टोला थाना हनुमानताल के द्वारा सिंधी कैंप भानतलैया में खसरा नंबर 353 एवं 354 रकवा 0.747 हे. भूमि पर 11 दुकानों का एक शाॅपिंग काम्पलेक्स बना लिया था ।
दो मंजिला मकान लगभग 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित
बिना अनुमति के अनाधिकृत रूप से लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से एवं खसरा नंबर 344 की करीब 3000 वर्गफुट भूमि पर 1 करोड़ की लागत से अवैध मकान तथा खसरा नं. 340 की भूमि 650 वर्ग फुट जो कि जानकीदास मंदिर ट्रस्ट की है पर अवैध कब्जा कर दो मंजिला मकान लगभग 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया था, को आज पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमीदोज किया गया है।
27 अपराध एवं बेलबाग और हनुमानताल मे दर्ज
उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर निवासी जानकीदास मंदिर बाबा टोला के विरुद्ध थाना हनुमानताल में 27 अपराध एवं बेलबाग में 2 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बंम-बाजी, आर्म्स एक्ट एवं एन.डी.पी.एस. एक्ट के पंजीबद्ध हैं।
पुलिस और प्रशासन का भारी अमला मौजूद रहा पूरे समय
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अगम जैन, एस डी एम श्री ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल अशोक तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) मधुकर चैकीकर, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल, नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया, थाना प्रभारी हनुमानताल, ओमती, बेलबाग, सिविल लाइन, मदन महल, घमापुर, खम्हरिया, केंट थाना बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।