सभी खबरें

जबलपुर : बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, हवा में उछली बाइक भाई-बहन और भांजी की दर्दनाक मौत

जबलपुर : बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, हवा में उछली बाइक भाई-बहन और भांजी की दर्दनाक मौत

  • बरेला थाना अंतर्गत पहाड़ी खेड़ा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक हादसा
  • आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की की कोशिश

द लोकनीति डेस्क जबलपुर
बरेला थाना अंतर्गत पहाड़ी खेड़ा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास बेलगाम भागते ट्रक ने बाइक पर बैठे भाई बहन और और उनके साथ बैठे दो बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल हवा में उछली और उसमें सवार चारों लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। दर्दनाक हादसे में महिला और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल भाई और बेटे को गंभीर चोटें आई जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

बेलगाम ट्रक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर
हासिल जानकारी के मुताबिक पहाड़ीखेड़ा पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग पर हुए हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि धनपुरी निवासी सुरेंद्र यादव (28) अपनी बहन सुनीता यादव (30)और भांजी अंजली यादव (10) और भांजे अंशु यादव ( 8 )को मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एनटी 1190 पर बैठाकर पौड़ी निवास जा रहा था। पहाड़ी खेड़ा पेट्रोल पंप के पास बरेला से मनेरी की ओर जा रहे  थे। ट्रक क्रमांक सीआई जे 9197 के चालक ने मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल हवा में उछल गई और चारों सड़क पर जा गिरे। हादसे में महिला और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

भाई ने अस्पताल में तोड़ा दम, भांजे की हालत गंभीर
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरेंद्र और घायल भांजे अंशु को इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज जबलपुर भिजवाया, जहां सुरेंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं घायल अंशु की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की कोशिश की
दर्दनाक हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया भारी संख्या में मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मकर संक्रांति को आई थी मायके जा रही थी ससुराल
हासिल जानकारी के सुशीला अपने बेटे और बेटी के साथ 14 जनवरी मकर संक्रांति को मायके आई थी भाई सुरेंद्र तीनों को लेकर ससुराल छोड़ने जा रहा था इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button