आरोपी प्यारे मियां से मिले-जुले है पुलिस के छोटे-बड़े अधिकारी? दिया जा रहा VIP ट्रीटमेंट!
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – राजधानी भोपाल में नाबालिग बच्चियों के साथ रेप करने वाले आरोपी प्यारे मियां को पुलिस ने भले ही 5 दिनों की रिमांड पर ले लिया हो, लेकिन उसे पुलिस का ज़रा भी खोफ नहीं है, ये बात उस समय पता चली जब वो अपने सर पर पुलिस की टोपी लगाकर भोपाल जिला कोर्ट पंहुचा था। हालांकि मीडिया का कैमरा देखने के बाद पुलिस ने उसके सिर पर लगी कैप को हटाया। लेकिन इस घटना के बाद यह साफ हो जाता है कि पुलिस के बड़े अधिकारी या फिर निचले स्तर के अधिकारी सभी आरोपी प्यारे मियां से मिले-जुले हैं।
पुलिस पर उठे सवाल
पुलिस आरोपी के मान सम्मान को सिर पर रखकर घूम रहा हैं। पुलिस पर सवाल उठ रहा है कि पुलिस क्या आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट (VIP Treatment) दे रही हैं। पुलिस के बड़े अधिकारी क्या आरोपियों से मिले हुए हैं?
इतना ही नहीं खास बात तो ये है कि अभी तक आरोपी को न हथकड़ी लगाई गई और न ही उससे थाने में पूछताछ की गई, जहां आरोपी पर एफआईआर दर्ज हुई हैं। बल्कि आरोपी को हाल ही में बने नए पुलिस कंट्रोल रूम जिसे वीआईपी पुलिस कंट्रोल रूम कहा जाता है, जहां पर बड़े अधिकारी बैठते हैं वहां पर उससे पूछताछ की जा रही हैं।
इन सब बातों से कही न कही ये साफ़ जाहिर होता है की आरोपी पायरे मियां को पुलिस मान सम्मान दे रहीं हैं!