सभी खबरें

कब आएगी Corona Vaccine?? पीएम Modi ने किया बड़ा एलान

नई दिल्ली – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट के बीच लाल किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया।

इस दौरान, पीएम मोदी ने कोरोना योद्धाओं की जमकर तारीफ की हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि 130 करोड़ देशवासियों की इच्छाशक्ति, संकल्पशक्ति हमें कोरोना पर भी विजय दिलाएगी।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बड़ा एलान किया। 

उन्होंने कहा की देश के हमारे वैज्ञानिक ऋषि-मुनियों की तरह जी-जान से जुटे हुए हैं। वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत में एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन वैक्सींस टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में हैं। जब वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी तो बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा। इसकी पूरी तैयारियां हैं। हर भारतीय तक वैक्सीन कम से कम समय में कैसे पहुंचे, इसका खाका भी तैयार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button