सभी खबरें

IPL 2020 : तूफानी बल्लेबाजी से चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी, क्रिकेट के हर फॉर्मेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली/भारती चनपुरिया  : – चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को साल 2018 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) ने संन्यास ले लिया है. ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी अब आईपीएल में भी नहीं खेलेगा. शेन वॉटसन आईपीएल 2020 में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में महज 29.90 की औसत से 299 रन बनाए. वॉटसन के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले और उनका स्ट्राइक रेट 121.05 रहा. शेन वॉटसन का औसत प्रदर्शन चेन्नई सुपरकिंग्स को भारी पड़ा और इस वजह से वो पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई.

 साल 2018 में आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को अपने दम पर चैंपियन बनाने वाले सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज शेन वॉटसन ने आईपीएल के साथ-साथ अन्य कोई भी टी20 क्रिकेट लीग न खेलने का मन बना लिया है.

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर सामने आ रही है कि वॉटसन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे है, जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल भी शामिल है. बताया जा रहा है कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) में सीएसके की तरफ खेलते हुए अपने प्रदर्शन को लेकर शेन वॉटसन काफी मायूस है और सीएसके के टूर्नामेंट के बाहर होने के बाद वॉटसन ने यह फैसला लिया है. 

शेन वॉटसन का आईपीएल करियर : –

शेन वॉटसन का आईपीएल करियर गजब का रहा, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व किया. इस खिलाड़ी ने 145 मैचों में 30.99 की बेहतरीन औसत से 3874 रन बनाए. वॉटसन ने आईपीएल में 4 शतक और 21 अर्धशतक ठोके. वॉटसन ने आईपीएल में 92 विकेट भी झटके.

खास बातें : –

  1 : – सीएसके के शेन वॉटसन नहीं खेलेंगे आईपीएल l  2 : -साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट से वॉटसन ने लिया था संन्यास l  3 : –  IPL 13 में खराब प्रदर्शन से मायूस हैं वॉटसन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button