यात्री सेवाओं के अतिरिक्त पार्सल व माल सेवाओं से जुड़ी जानकारी भी "139"डायल करने पर मिलेगी:- पीयूष गोयल
यात्री सेवाओं के अतिरिक्त पार्सल व माल सेवाओं से जुड़ी जानकारी भी “139”डायल करने पर मिलेगी:- पीयूष गोयल
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के जरिए आज एक जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि अब यात्री सेवाओं के अतिरिक्त पार्सल व माल सेवाओं से जुड़ी जानकारी भी 139 डायल करने पर मिलेगी.
https://twitter.com/PiyushGoyalOffc/status/1300731929734426626?s=19
रेल मंत्रालय ने अब पूरे देश भर में लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए साथ ही माल एवं पार्सल यातायात को बढ़ावा देने के लिए टोल फ्री नंबर लॉन्च किया है. जारी हेल्पलाइन नंबर 139 के जरिए व्यापारी उद्यमी इत्यादि लोग इस नंबर पर डायल करके माल गाड़ियों का पार्सल यानों के जरिए माल भेजने एवं मंगाने में मदद ले सकते हैं.
बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से 95% से ज्यादा ट्रेन नहीं चल रही हैं सिर्फ स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इस दौरान पार्सल व माल लदान की सेवाएं रेल प्रशासन दे रहा है. पर अलग-अलग मंडल में अलग-अलग नंबर थे जिसकी वजह से कई बार व्यापारी तथा उद्यमियों को मुसीबत का सामना करना पड़ता था.
जिसे देखते हुए अब रेलवे मंत्रालय ने यह 139 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर फोन लगाने के बाद सारी जानकारी हासिल की जा सकती है. कॉल करने पर विकल्प के रूप में 6 डिजिट होंगे, जिन पर आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग जानकारी मिल सकेगी.