MP में महंगाई की मार जारी, अब बिजली विभाग ने लोगों पर फोड़ा ये ठीकरा
भोपाल : मध्यप्रदेश में महंगाई की मार लगातार जारी है। अब प्रदेश में एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, बिजली विभाग ने महंगाई का एक ठीकरा लोगों पर फोड़ दिया है, जिसके तहत अब बिजली कनेक्शन लेना या कटवाना महंगा पड़ने वाला है।
बता दे कि अब अगर बिल की राशि जमा नहीं करने पर उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटा जाता है तो इसके लिए उसे 360 रुपए चुकाना होंगे और राशि जमा करने पर फिर से कनेक्शन लगवाने पर भी 360 रुपए देना होंगे।
बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से आए आदेश के अंतर्गत नई कनेक्शन की दरें लागू की गई हैं। उपभोक्ता नया कनेक्शन लेगा तो उसे निर्धारित दरें चुकाना पड़ेगी।
घरेलू के साथ-साथ वाणिज्यिक (कमर्शियल) कनेक्शन की दरों में भी वृद्धि की गई है।
अगर बात करे कमर्शियल कनेक्शन की तो 1 किलोवाट तक के कनेक्शन पर 2850 रुपए और 2 किलोवाट कनेक्शन पर 5050 रुपए देना होंगे। जबकि, एक किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर अब 2260 रुपए और 2 किलोवाट के कनेक्शन पर 4060 रुपए का भुगतान करना होगा।