ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़

पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी, एक्शन में भाजपा, 27 नेताओं को दी हिदायत, हेट स्पीच देने में ये नेता आगे

नई दिल्ली : पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने वाले नूपुर शर्मा और नवीन कुमार पर कार्रवाई के बाद भाजपा एक्शन में दिख रही है। भाजपा ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले अपने 38 नेताओं की पहचान की है। इनमें से 27 चुने हुए नेताओं को ऐसे बयान देने से बचने की हिदायत दी है।

बताया जा रहा है कि अनंत कुमार हेगड़े, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, तथागत राय, प्रताप सिम्हा, विनय कटियार, महेश शर्मा, टी. राजा सिंह, विक्रम सिंह सैनी, साक्षी महाराज और संगीत सोम जैसे नेता हेट स्पीच देने के मामलें में सबसे आगे है।

मिली जानकारी के अनुसार नेताओं के पिछले 8 साल (सितंबर 2014 से 3 मई 2022 तक) के बयानों को IT विशेषज्ञों की मदद से खंगाला गया है। करीब 5,200 बयान गैर-जरूरी पाए गए। 2,700 बयानों के शब्दों को संवेदनशील पाया गया। 38 नेताओं के बयानों को धार्मिक मान्यताओं को आहत करने वाली कैटेगरी में रखा गया।

वहीं, 27 नेता जिन्हे हिदायत दी गई है उनसे कहा गया है कि धार्मिक मुद्दों पर बयान देने से पहले पार्टी से परमिशन ले लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button