भोपाल में संक्रमण दर इंदौर से ज़्यादा, जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में नए वैरिएंट BA.2 की भी हुई पुष्टि
भोपाल/इंदौर : मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 8,062 नए कोरोना केस आए हैं। जिसमें सबसे ज़्यादा भोपाल में 1757 केस मिले है। जबकि, इंदौर में 1197 नए मामलें सामने आए है। भोपाल में संक्रमण दर इंदौर के मुकाबले दो गुनी से ज्यादा है। इंदौर की संक्रमण दर 11.57% है, जबकि भोपाल की 28% पर पहुंच गई है।
हालांकि, दो महीने बाद दिल्ली की NCDC लैब ने इंदौर से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल्स में से करीब एक हजार सैंपल्स की रिपोर्ट दी है। इनमें डेल्टा, डेल्टा प्लस, नए वैरिएंट BA.2 की पुष्टि हुई है। इस दौरान सोमवार को शहर में 814 नए संक्रमित मिले।
इसके अलावा जबलपुर में 410 और ग्वालियर में 162 मामले सामने आए। खरगोन, सीहोर और धार में 200 से ज्यादा केस मिले हैं। जबकि, उमरिया और डिंडौरी में एक भी केस नहीं मिला।
परेशान करने वाली बात यह है कि आम आदमी के साथ नेता, मंत्री, अधिकारी, कर्मचारी भी इस संक्रमण की चपेट में आ रहें हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 68 नए पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। अब तक 1238 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।