देश में कोरोना के मामले में इंदौर पहुंचा पांचवें नंबर पर
इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव:- स्टेट प्रेस क्लब के अनुसार यह जानकारी प्राप्त हुई की कोरोना के मामले में पूरे देश में संक्रमितों की श्रेणी में इंदौर पांचवें नंबर पर पहुंच चुका है.
इंदौर पहुंचा प्रथम 5 मे:-
कासरगोड (केरला) 107
मुंबई (महाराष्ट्र) 80
पुणे (महाराष्ट्र) 45
कन्नूर (केरला) 44
इंदौर (म. प्र.) 44
कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट कहा है कि जिला प्रशासन हर परिस्थिति का सामना करने में सक्षम है। कोरोना पॉज़िटिव की रिपोर्ट आने के पूर्व ही कोरोना संदिग्धों को क्वारंटाइन होम में सुरक्षित कर दिया गया है। नागरिकों से बार बार आग्रह है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और घरों पर ही रहें दूध के लिए घरों में जाकर आपूर्ति की व्यवस्था रहेगी।
पुलिस प्रशासन जन-जन तक जरूरत के सारे सामान उपलब्ध करा रही है. पुलिस ने कहा कि हमने कोरोनावायरस को दूर भगाने का संकल्प लिया है और यह संकल्प आप सब के योगदान से ही संपूर्ण हो सकता है.