इंदौर : जब AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता पर एक युवक ने पोती कालिख, कहा मुस्लिम समाज को बदनाम करता है
इंदौर : मंगलवार को इंदौर में उस समय बवाल मच गया जब खजराना में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान के चेहरे पर एक युवक ने कालिख पोत दी। उसने बताया कि यह व्यक्ति मुझे पसंद नहीं है। हमेशा देश विरोधी बातें करता रहता है और मुस्लिम समाज को बदनाम करता है। सद्दाम पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। TI दिनेश वर्मा के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम सद्दाम पिता अजीज पटेल है। वह मजदूरी करता है। वह पटेल नगर में रहता है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, मंगलवार को AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता ओर मुंबई के पूर्व विधायक वारिस पठान इंदौर आए थे। वह खजराना की नाहर वाली दरगाह पर चादर चढ़ाने गए थे, जब वो चादर चढ़ाने के बाद बहार निकले तो वहां हार पहनाने आए एक युवक ने उनके चेहरे पर कालिख पोत दी। फिर युवक मौके से भाग निकला। इसके बाद थाने में इसकी लिखित शिकायत की गई। बाद में पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। उसने कहा कि यह व्यक्ति मुझे पसंद नहीं है।