सभी खबरें

Indore :- आईफा के टिकट बंटेंगे तीन केटेगरी में,सबसे महँगा टिकट 2 लाख का

  • आईफा का सबसे महंगा टिकट 2 लाख का
  • सबसे सस्ता टिकट 7500 का होने की सम्भावना

इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव :- आपको बता दें कि 28 मार्च को इंदौर में IIFA का आयोजन किया जाएगा आयोजन इंदौर के डेली कॉलेज में होने जा रहा है सूचना मिली है कि आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने टिकट के रेट लगभग फाइनल कर दिए है टिकट तीन कैटेगरी में बंटी हुई है सबसे महंगा टिकट वीआईपी क्लास का होगा जिसका रेट 2,00,000 वही गोल्ड क्लास टिकट का रेट 40,000 है और सिल्वर का टिकट 7500 में मिलेगा हालांकि अभी बस ऊपरी ऊपरी सूचना है अभी आईफा या विजक्राफ्ट ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन सूत्रों से पता चला है कि सभी दरों पर सहमति बन गई है। पिछले साल का सबसे महंगा टिकट था 2,15,000 वही सबसे सस्ता टिकट 10,000 में बिका था।
आपको बता दे की एक टिकट से सिर्फ एक एंट्री होगी पर दर्शकों को इससे यह राहत मिलेगी कि एक ही टिकट से दोनों ही दिन प्रवेश हो सकेगा


बता दें कि वीआईपी बैठक स्टेज के बिल्कुल नजदीक होगी इसलिए उनका प्रवेश पुलिस ट्रेनिंग स्कूल वाली सड़क पर बने डेली कॉलेज बिजनेस स्कूल के मुख्य द्वार और 7 बंगले वाले हिस्से से होगा आयोजक डेली कॉलेज की खूबसूरत बिल्डिंग का उपयोग कार्यक्रम भव्यता देने के लिए करना चाहते हैं स्टेज के बैकड्राप को लेजर लाइट से सजाया जाएगा।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button