सभी खबरें

इंदौर बैंक हड़ताल : 800 कर्मचारियों ने विरोध में लगाए नारे 

 

  • एक दिवसीय हड़ताल की वजह से बैंकों में दिन भर काम नहीं हुआ
  • सरकारी नीतियों के विरोध में बैंक कर्मियों का प्रदर्शन
  • सांठा बाजार में इकट्ठे होकर निकाली रैली
  • 800 कर्मचारियों ने लगाए नारे 

इंदौर : आयुषी जैन : बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आज यानि बुधवार को इंदौर के बैंक कर्मी हड़ताल करने सड़क पर उतरे। इसमें राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कर्मचारी मौजूद रहे.
 

एक दिवसीय हड़ताल की वजह से बैंकों में दिन भर काम नहीं हुआ और साथ ही हड़ताल की वजह से करोड़ों रुपए का लेन-देन भी प्रभावित हो रहा है
जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक मोहन कृष्ण स्वरूप शुक्ला ने बताया कि- बैंकों के निजीकरण, आम ग्राहकों से मनमाने शुल्क और आउटसोर्सिंग की प्रथा के विरोध के लिए यह हड़ताल की जा रही है.

कर्मचारी अधिकारी सुबह 10:30 बजे सांठा बाजार में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने एकत्रित हुए, जिसके बाद पहले प्रदर्शन किया इसके बाद बैंक कर्मी ने रैली निकाली। जो सांठा बाजार से शुरू होकर बड़ा बाजार, बोहरा बाज़ार, बड़ा सराफा, पीपली बाजार होते हुए बजाज खाना चौक पहुंची।
फिर कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी ने सभा को संबोधित किया और चेतवानी दी. यदि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी तो आने वाले समय में बैंक कर्मियों और संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button