फेसबुक ,प्यार ,पैसा और धोखा !

भोपाल क्राइम ब्रांच भोपाल नें फेसबुक पर महिला मित्र बनाकर महिला से लगभग 30 लाख रूपये हड़पने वाले इंजीनियर अजय कुमार गालर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। अजय गालर नें फेसबुक पर दिल्ली निवासी 25 वर्षीय युवती को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट जून 2012 में भेजी।फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद ,खुद को दिल्ली, जयपुर तथा भोपाल AIMMS का डॉक्टर बताया , साथ ही अपनी प्रोफाइल में किसी अन्य हैंडसम लड़के की तस्वीर लगा कर युवती से बात करने लगा | धीरे-धीरे दोस्ती का सहारा लेकर युवती से 2017 से 2019 के बीच 30 लाख रूपये ले लिए |
इस घटना में सबसे दिलचस्प पहलु यह है की जब कभी युवती , अजय के परिवार से बात करने की कोशिस करती थी | तब अजय खुद के मोबाइल से व्वॉइस चेंजिंग ऐप के सहारे अपने माँ -पिता और बहन की आवाज में बात किया करता था । जिससे युवती को यह भरोसा हो गया था की अजय का परविवार भी उसे पसंद करता है और देर सबेर उसकी शादी अजय से हो जायेगी | 30 लाख रूपये लेने के बाद ,अजय ने युवती से संपर्क तोड़ लिए , जिसके कारन वह अवसाद में चली गयी ।परिवार द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपने परिवारजन को धोखाधड़ी की पूरी जानकारी दी। युवती के पिता उसे साथ लेकर भोपाल आये तथा क्राइम ब्रांच में सूचना दी। योजना के तहत् आरोपी को डी0बी0 मॉल बुलाकर युवती से बातचीत करायी गयी। इसी दौरान क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 419, 420, 506 भादवि तथा 66डी आइटी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा आरकेडीएफ कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेषन से बी0इ0 की डिग्री प्राप्त की गयी है तथा उसके पिताजी इटारसी में काष्तकार है। आरोपी द्वारा महिला कल्याण से संबंधित एक एनजीओ भी संचालित किया जाता है।