इंडिया vs न्यूज़ीलैण्ड: भारत ने रचा इतिहास, न्यूज़ीलैण्ड में पहली बार जीती टी20 सीरीज, 5-0 से किया क्लीनस्वीप
बे ओवल :– रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। भारत सीरीज में पहले ही 4-0 से आगे था। भारत ने पिछले दो मैच सुपर ओवर से जीते थे। भारत पहले ही पांच मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर चुका है। आखिरी मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए के एल राहुल (45) और रोहित शर्मा (60) के शानदार अर्धशतक के बदौलत 163 रन बनाए, मोच आने की वजह से रोहित को बीच में ही मैदान से जाना पड़ा। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसके 3 विकेट जल्दी ही गिर गए, जिसके बाद सेफर्ट (50) और टेलर (53) की साझेदारी की बदौलत ऐसा लग रहा था की न्यूज़ीलैण्ड आराम से मैच जीत जाएगी, लेकिन नवदीप सैनी ने दोनों को आउट कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। बाकी बल्लेबाज आये और गए, कोई भी बल्लेबाज सम्भलकर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 20 ओवर में 156 रन ही बना सकी। भारत की ओर से बुमराह ने 3, सैनी और ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। भारत यह मैच 7 रन से जीतकर, सीरीज 5-0 से अपने नाम किया।
के एल राहुल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ दी सीरीज घोषित किया गया है जबकि जसप्रीत बुमराह को मन ऑफ़ दी मैच से नवाजा गया।