विधायक "शेरा" का पूरा परिवार आया "कोरोना" की चपेट में, जिले में हड़कंप
मध्यप्रदेश/बुरहानपुर – मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा (Surendra Singh Shera) के परिवार पर इस समय कोरोना (Corona) ने कहर बरपा दिया हैं। शेरा के भाई के बाद पूरा परिवार (Family) कोरोना की चपेट में आ गया हैं। कुछ दिनों पहले शेरा के भाई कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद आन विधायक शेरा की बहू, भतीजा, और सवा साल के पोते की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इस खबर से जिले में हड़कंप मच गया हैै।
वहीं, एक साथ इतने लोगों के संक्रमित होने पर सवााल खड़े हो रहे है कि आखिर विधायक के परिवार के लोग इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित कैसे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारी उनकी ट्रैवेल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं।
गौरतलब है कि रविवार को 116 लोगो के सैंपल जांच करने भेजे गए थे। जिसमें रविवार को 57 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि सोमवार को 17 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं आज आई रिपोर्ट में शेरा का परिवार कोरोना से संक्रमित पाया गया। जिसके बाद प्रशासन समेत पूरे जिले में घमासान मचा हुआ हैं।
बता दे कि अब बुरहानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 40 के पार पहुंच गई हैं।