सभी खबरें

बाग : रेत से भरे अवरलोड ट्रक ने पंडित को मारी टक्कर, कटी दो पैर की उंगलियां, इंदौर रेफर

कुक्षी/बाग से मनीष आमले की रिपोर्ट – कुक्षी से पंडित बाग किसी कार्यक्रम मे आये थे। कार्यक्रम से निपट कर वो बाघेश्वरी महादेव अभिषेक करने जा रहे थे।उसी दोरान तेज रफ्तार से आ रहे रेत से भरे अवरलोड ट्रक ने उन्हे टक्कर मार दी जिससे वो बुरी तरह घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित राजेश पिता शरद जोशी निवासी कुक्षी बुधवार को बाग किसी कार्यक्रम मे आये थे।  

बाग कार्यक्रम निपटाने के बाद बाग ओर कुक्षी के बीच बडकेश्वर महादेव मंदीर पर अभिषेक करने जा रहे थे। एवं रास्ते मे बाघेश्वरी मंदीर दर्शन कर के निकले ओर कुक्षी की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे रेत से अवरलोड भरे ट्रक ने रिसावला बाघेश्वरी मंदीर की कुछ दुरी पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे

माहराज घायल हो गये। इसकी सुचना जेसे ही नगर पहुची बडी संख्या मे लोग घटना स्थल पर पहुचे ओर उन्हे बाग स्वास्थ केन्द्र पर उपचार हेतु लाया गया । 

जहा ब्लाक मेडीकल आफिसर डाँ शिंदे ओर उनकी टीम ने तुरंत मे घालय माहराज का उपचार किया। डाँ शिंदे ने बताया की घबराने की कोई बात नही हे पेर मे चोट हे ओर आईड साईड मे थोड़ी चोट हे मगर सिधे पेर की दो उंगलीया कटकर अलग हो गयी हैं। तीन घंटे का समय हे अगर इसके अंदर पहुच गये तो उंगलीया का अप्रेशन हो जायेगा। हाल ही मे इंदौर के लिये रेफर किया गया हैं। 

ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग रहा था लेकीन युवको द्वारा ट्रक का पिछा कर ट्रक को रूकवाया। नगर के कही लोगो ने बड़ी मदद की ओर माहराज का उपचार करवा कर इंदौर भेजा गया हैं।

ज्ञात हो की बाग मे अलसुबह से भारी भरकम अवरलोड रेत ट्रक आयवाओ वाहन का आवागमन शुरु हो जाता हैं। ओर अपना नम्बर पहले लग जाये इस गरज से रेत के वाहन तेज रफ्तार से वाहनो को चलाते हैं। अवरल़ोडींग रेत भरकर लेजा रहे वाहनो पर कार्यवाही करने मे जिम्मेदार अधिकारी क्यो कतरा रहे हे ये हमझ से परे होकर कही शंकाओ को जन्म देता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button