IND vs WI T-20 :- West Indies Team ने Toss जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया
मुंबई :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन T-20 सीरीज का अंतिम मैच आज वानखेड़े स्टेडियम में कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। जिसमें कि वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।आपको बता दें कि T-20 मैचों में यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की अगर बात की जाए तो उसमें भारतीय टीम सबसे ज्यादा मैच गवां चुकी है ।वहीं रन चेज के मामले में अर्थात स्कोर का पीछा करने वाली टीमों की जीत की बात की जाए तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड अपेक्षाकृत अन्य टीमों के मुकाबले काफी अच्छा है और वह इस मामले में नंबर वन पर काबिज है।गौरतलब है कि पिछला मैच भी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि तीन टी-20 मैचों की सीरीज में आज का मुकाबला करो या मरो का रहेगा और दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी की पर है। आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वानखेड़े की पिच की बात की जाए तो यह बल्लेबाजी के लिहाज से काफी अच्छा साबित होता है और यहां पर काफी रन देखने को मिल सकते हैं।