IND vs SA : चौथे दिन का खेल समाप्त , अफ्रीका को 384 का लक्ष्य
IND vs SA test match : भारत और द. अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ । जहां भारत ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 323 /4 रन बना कर पारी घोषित की। भारत ने 384 रनों का लक्ष्य द अफ्रीका के लिए रखा हैं। वही द.अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत निराशाजनक रहीं। मात्र 4 रन पर द.अफ्रीका को पहला झटका लगा। जहां पहली पारी में शतक जड़ने वाले एल्गर 2 रन बना कर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। खेल समाप्ति तक द अफ्रीका का स्कोर 11 /1 रहा ।
भारत की ओपनिंग शुरुआत प्रभावित नहीं कर पाई, लेकिन दूसरे विकेट के लिए रोहित और पुजारा ने मिल कर 169 रनों की साझेदारी की। दूसरी पारी में रोहित धुआँधार पारी खेलते हुए 127 रन बनाये । रोहित का साथ देते हुए पुजारा ने भी 81 रनों की पारी खेली। जिसके बाद रविंद्र जडेजा ने 40 रन , कप्तान कोहली 31 और रहाणे 27 नाबाद पर पारी घोषित कर दी। द अफ्रीका के गेदबाज महाराज ने 2 विकेट चटकाए । फिलेंडर और रबादा को एक-एक सफलता मिली।