बड़वानी : नशा मुक्त भारत के निर्माण में आमजन भी करें पूरा सहयोग – सांसद पटेल
नशा मुक्त भारत के निर्माण में आमजन भी करें पूरा सहयोग – सांसद पटेल
आशा ग्राम ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर नशा मुक्ति प्रदर्शनी के साथ दिव्यांगों को बांटे उपकरण
बड़वानी 13 जुलाई / नशा नाश का कारण है जो नस नस में समाकर मनुष्य के शरीर को खोखला कर देता है। नशे के प्रभाव से व्यक्ति सामाजिक प्रतिष्ठा खोने के साथ-साथ स्वयं के परिवार के विनाश का कारण बन जाता है। इसलिये भारत सरकार ने देश के 272 जिलो में नशामुक्त भारत अभियान की शुरूआत की है।
बड़वानी खरगोन लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने आशा ग्राम ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए उक्त बाते कहीं। उन्होंने बताया केंद्र सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने 26 जून से देश के 272 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की है ।
जिसमें मध्य प्रदेश के 14 जिले भी शामिल है। बड़वानी जिले में ट्रस्ट द्वारा अभियान के समर्थन में प्रदर्शनी लगाना जन हितेषी कार्य है तथा इसे निरंतर जारी रखने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति केंद्र के लिए बड़वानी के आशा ग्राम ट्रस्ट का चयन करना हमारे लिये गौरव की बात है। उन्होने कहा कि आशाग्राम के इस केन्द्र को आदर्श नशा मुक्ति केंद्र बनाने हेतु हरसम्भव सहायता उपलब्ध करायेंगे ।
इस अवसर पर सांसद पटेल ने लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर संस्था के प्रयास की सराहना की। सांसद पटेल का अभिनंदन पैरा लीगल वालंटियर एवं दिव्यांग कार्यकर्ता सिलावद निवासी सुश्री द्वारकी दीदी व निवाली के दिव्यांग यशवंत मंडलोई ने किया।
दिव्यांगों को ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर मिले उपकरण
सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग अंतर्गत पाटी विकासखंड के ग्राम गंधावल के 12 वर्षीय सीपी बालक शिव मंसाराम को व्हीलचेयर एवं सुश्री माइली सरपिया निवासी पखालिया को ट्राइसिकल तथा निवाली विकासखंड के श्री यशवंत मंडलोई को वैशाखी प्रदान कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव डॉ. शिव नारायण यादव के द्वारा सांसद श्री पटेल से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर श्रवण बाधितो कि श्रवण क्षमता आकलन हेतु ऑडियोमीटर मशीन प्रदान करने के साथ वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों के लिए फिजियोथेरेपी उपकरण प्रदान करने का मांग पत्र दिया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ आर सी चॉयल, सामाजिक न्याय विभाग के श्री देवेंद्र पंडित, ट्रस्ट के पीआरओ सचिन दुबे, मणिराम नायडू, मनीष पाटीदार, डॉ. दीपक शर्मा, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के श्रीमती नीता दुबे, श्रीमती आशा पटेल, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री अभय सावनेर, श्री हिमांशु वाबले, श्री दूर सिंह, श्री गूथरेशुभम शर्मा, श्री प्रकाश बारिया आदि उपस्थित थे।