सभी खबरें
Ind vs Sa:-लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 324/1, रोहित 176,रन बनाकर आउट
विशाखापट्नम :- भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दौरान आज भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा , रोहित 176 रन बनाकर अफ़्रीकी गेंदबाज़ केशव महाराज की गेंद पर स्टंप हो गए, आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ 317 रन जोड़े। मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के पहले ओपनिंग जोड़ी के रूप में स्थापित हो गए है।
अभी अभी समाचार लिखे अनुसार :- पहले टेस्ट के दूसरे दिन अभी लंच हो गया है,लंच तक भारतीय टीम ने 01विकेट गंवाकर 324 रन बना लिए थे, सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल 137 और चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर नाबाद है
1st Test. 88.1: WICKET! C Pujara (6) is out, b Vernon Philander, 324/2 https://t.co/67i9pBAKIR #IndvSA @Paytm
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019