गुलाबी गेंद के सामने भारतीय सलामी बल्लेबाज़ हुए पस्त
- बांग्लादेश 106 रन पर ही पस्त हो गए
- इशांत ने 10 वी बार 5 विकेट हासिल किये,
भारत बांग्लादेश के बिच हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी टेस्ट कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जा रहा है| भारत और बांग्लादेश दोनों टीम पहली बार गुलाबी गेंद से खेल रही है,जिसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है|
भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा की टेस्ट मैच देखने के लिए स्टेडियम पूरा भरा हुआ हो| बतादें की इस मैच को लेकर पूरा कलकत्ता शहर गुलाबी रंग से रंगा गया है| गुलाबी गेंद से खेलना दोनों टीमों के लिए कठिन है | हलाकि टॉस जीतकर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी लकिन अपने ख़राब शुरुआत से महज 106 रन पर ही भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हो गए| जिसमे सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई के अंक छू सके जिसमे सलामी बल्लेबाज़ शादमान इस्लाम (shadman islam) ने सर्वाधिक 29 रन बनाये | कप्तान मोमिनुल (mominul )के साथ मिथुन(mithun) और रहीम(rahim) तो अपना खाता भी नहीं खोल सके|भारत के तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए इशांत (ishant) ने 10 वी बार 5 विकेट हासिल किये, साथ ही उमेश(umesh) 3 विकेट और शमी(shami) ने भी 2 विकेट अपने नाम किये| बहरहाल बांग्लादेश की पारी 106 रन पर सिमट गई|
भारत का पारी शुरू तो हुआ लकिन गेंदबाजों ने जैसे भारतीय फैंस का दिल जित लिया है , वैसे बल्लेबाज़ नहीं कर पाए और अपनी खराब शुरुआत के साथ 80 रन पर ही मयंक 14 रन तो रोहित 21 रन के तौर पर 2 विकेट गवांकर पुजारा(pujara) 24 रन के साथ कप्तान कोहली(kohli) 22 रन बनाकर खेल रहें हैं| बतादें की आज अगर कोहली 32 रन बना लेते हैं तो वह पहले ऐसे भारतीय खिलाडी होंगे जो बतौर जो कप्तान 5000 रन पूरा करेंगे| बाकि के ख़बरों के लिए बने रहें दी लोकनीति से|