मप्र में कोरोना का बढ़ता संक्रमण : CM ने फिर बुलाई अधिकारियों के साथ बैठक
भोपाल : बीते कुछ दिनों से लगातार मध्यप्रदेश में कोरोना के नए नए मामले सामने आ रहे है। प्रदेश में 24 घंटे में 42 नए केस सामने आए हैं, इनमें सबसे ज्यादा 27 इंदौर के हैं। जबकि, भोपाल में 8 केस मिले हैं और यहां एक 62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में 27 दिनों में 583 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 247 और भोपाल में 205 केस मिले हैं। अब तक प्रदेश में 7 लाख 93 हजार 761 कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 7 लाख 82 हजार 943 लोग ठीक हो चुके है। 10 हजार 533 की जान जा चुकी है।
वहीं, लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड़ पर है। हालही में सरकार ने रात्रि कर्फ्यू का भी ऐलान किया हैं। खुद मुख्यमंत्री शिवराज भी अपने अला अधिकारियों के साथ मिलकर इन हालातों पर नज़र बनाए हर हैं। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि कोरोना की स्थिति पर सरकार की नजर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज दोपहर में कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
इससे पहले सीएम शिवराज ने लोगों से अपील कि है की सभी लोग कोरोना नियमों का पालन करें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि यदि अगर मामले बढ़ते है तो हम इसे रोकने के दूसरे उपाए भी देखेंगे।