जिन बच्चों के पास वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं है आधार कार्ड तो लगा सकते हैं ये डाक्यूमेंट्स, जानिए…

जिन बच्चों के पास वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं है आधार कार्ड तो लगा सकते हैं ये डाक्यूमेंट्स, जानिए…
भोपाल/निशा चौकसे:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के दौरान यह ऐलान किया था कि अब 15 से 18 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. यह वैक्सीनेशन अभियान 3 जनवरी से शुरू किया जाएगा.
जिस तरह 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन प्रोसेस रही है जिसमें रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है उसी तरह बच्चों को भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बच्चों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो जाएगी. यह रजिस्ट्रेशन COWIN से ही होगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए लगा सकते हैं ये डाक्यूमेंट्स
15 से 18 साल तक के बच्चों के पास यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो वह रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं की मार्कशीट या अपना आईडी कार्ड भी लगा सकते हैं.
जब बच्चे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करेंगे तो उसमें एक ऑप्शन भी आएगा जिसमें 10वीं की मार्कशीट या आईडी कार्ड मांगा जाएगा. इसके साथ ही बच्चे अपने माता-पिता का नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन के लिए क्योंकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में एक ही परिवार के 4 लोगों का एक ही नंबर से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.