सभी खबरें

बड़वानी:- 2 दिन में पुलिस ने दबिश देकर 17 देशी पिस्टल और 2 कारतूस ज़ब्त की 

बड़वानी:- 2 दिन में पुलिस ने दबिश देकर 17 नग देशी पिस्टल एवं 2 जिन्दा कारतूस जप्त की 

बड़वानी / हेमंत नागजीरिया:– पुलिस ने ग्राम उण्डीखोदरी में दबिश देकर 1 आरोपी के पास से 32 बोर की 5 देशी पिस्टल तथा दूसरे आरोपी के पास से 32 बोर की 6 देशी पिस्टल तथा 12 के 6 देशी कट्टे एवं 2 जिन्दा कारतूस जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके का फायदा उठाकर 4 आरोपी फरार हो गये है। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 1.90 लाख आका गया है। 

पुलिस अधीक्षक निमिषअग्रवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के नेतृत्व में ग्राम उण्डीखोदरी गये पुलिस दल ने 3 जुलाई की कार्यवाही में आरोपी रमेश सिकलीगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 बोर के 5 नग देशी पिस्टल एवं 1 जिन्दा कारतूस तथा हथियार निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जप्त की है। इसी प्रकार 4 जुलाई को हुई कार्यवाही में आरोपी नेपालसिंह सिकलीगर को गिरफ्तार के उसके पास से 32 बोर के 6 देशी पिस्टल तथा 12 बोर के 6 देशी कट्टे एवं 1 जिन्दा कारतूस जप्त किया है। इस दौरान मौके से महेन्द्र सिकलीगर, अशोक सिकलीगर, विनोद सिकलीगर, रामलाल सिकलीगर फरार हो गये है। उन्होने बताया कि फरार आरोपियों को भी शीघ्र ही पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। 

उन्होने बताया कि इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक जीएल चौहान, रणवीरसिंह, कविता कनेश, शजय रावत, सहायक उपनिरीक्षक  सीताराम भटनागर, प्रधान आरक्षक विजय गर्ग, मेश यादव, ब्रजेश मिश्रा, भोलेश्याम मिश्रा, आनंद तिवारी,  शर्मा,  संजय पाण्डेय, आरक्षक निर्मल, गणपत, दिनेश, धीरज, विशाल, मनोज, अंकित, कपिल, रितेश, जगजोध, बलवीर, अंतरसिंह, देवराम, जयराम, विशाल, महेश, कमल, बबन, प्रदीप, अनिल, बबलू, पंकज, सुनिल, गणेश, गौरव का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button