कांग्रेस की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, बनेगी रणनीति

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में नगर निकाय चुनाव को 21 फरवरी तक और वहीं पंचायत चुनाव को फरवरी 2021 तक के लिए टाल दिया गया हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया हैं। वहीं, दूसरी तरफ 28 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले 50 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसको लेकर विधानसभा में हड़कंप मचा हुआ हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि शीतकालीन सत्र को भी टाला जा सकता हैं।
इधर, इन सब मामलों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) की अहम बैठक होने वाली हैं। ये बैठक आज शाम को 5 बजे होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक कांग्रेस की अहम बैठक लेंगे। जिसमें नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों सहित जिला कार्यकारिणी पर चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में जिला अध्यक्षों सहित नगर निकाय चुनाव प्रभारियों को शामिल किया जाएगा। बैठक में निकाय चुनाव को लेकर अब तक की की गई तैयारियों पर रणनीतियां तय की जाएगी। इसके साथ ही साथ 28 दिसंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय विधानसभा शीतकालीन सत्र की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।