सभी खबरें

इंदौर में लग्जरी कार से हो रही थी शराब की अवैध तस्करी

इंदौर में लग्जरी कार से हो रही थी शराब की अवैध तस्करी
मुखबिर की सूचना पर आबकारी अमले की बड़ी कार्रवाई

     इंदौर से मनीष आमले की रिपोर्ट   
 इंदौर। जिले में बनाए गए विभिन्न निरीक्षण बिंदु एवं चेकपोस्ट पर पूरे जिले की आबकारी टीम ने अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है।
            जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वृत आंतरिक क्रमांक 2 की, टीम जिसका नेतृत्व परिवीक्षाधीन जिला आबकारी अधिकारी डॉक्टर अंशुमन चढ़ार एवं उनके टीम द्वारा किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर राऊ गोल चौराहे से तेजाजी नगर की ओर बल्ले-बल्ले ढाबा के पास एक सफेद रंग की इटीयोस कार एमपी 09 टी.ए. 6298 का पीछा करने पर आरोपी द्वारा कार की गति बढ़ा दी गई। पीछा करके गाड़ी को रोकने पर उसमें देशी मदिरा प्लेन की 10 पेटी शराब प्रत्येक में 50 पाव इस प्रकार कुल 500 पाव भरे हुए मिले जब्त मदिरा 90 बल्क लीटर है।
कार में बैठे हुए दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जिन्होंने अपना नाम प्रकाश ढोके पिता पांडुरंग निवासी लिंबोदी एवं देवेंद्र चौहान पिता कैलाश चौहान निवासी रालामंडल बताया। प्रकरण की विवेचना डॉक्टर चढ़ार द्वारा किया जा रहा है। जब्त मदिरा 50 बल्क लीटर से अधिक होने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 की धारा 34(1)क 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है। जब्त मदिरा एवं कार की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।
            इस प्रकरण को कायम करने में एवं आरोपियों की धरपकड़ में सहायक आबकारी अधिकारी श्री एस.के. वर्मा और आरक्षक श्री सतेज एवं श्री मुकेश की सराहनीय भूमिका रही। श्री एन.के. जमरा और श्री आर.के. जादौन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button