सभी खबरें

रेत माफियाओं के हौंसले बुलंद, हिरन नदी के दो दर्जन घाटों में होता है अवैध उत्खनन

सिहोरा:-अनुविभाग की सिहोरा मझौली तहसील की जीवन रेखा हिरन नदी में रेत का अवैध उत्खनन चरम पर है दो दर्जन रेत घाटो दबंग रेत माफिया आधुनिक खनन मशीनों से पूरी रात रेत की खुदाई करते हैं सुबह होने के साथ खोदी ही रेत का हाईवा डंपर से परिवहन कर उसे ठिकाने लगा दिए जाते हैं अनुविभाग के सिहोरा तहसील के खितौला थाना अंतर्गत बरेली घाट भाटादोन अमगवा हरगढ़ मुरता मझगवां थाना अंतर्गत कुम्ही सतधारा देवरी लमतरा खिरहनी जुनवानी कन्हाई देवरी गोसलपुर थाना अंतर्गत किनगी रिठोरी आलगोड़ा खिन्नी देवरी सहजपुरा घाट सिमरिया लखनपुर सिहोरा थाना अंतर्गत मुरैठ बटरंगी आदि घाटों में रेत का अवैध उत्खनन जोरों शोरों से जारी है।

रेत माफिया जेसीबी पोकलेन मशीनों से शाम ढलते हैं नदी की बीच धारा से रेत की खुदाई कर खुदी रेत को किश्ती से किनारे लगाते हैं प्रदेश सरकार ने रेत का नया ठेका होने तक उसके उत्खनन पर सख्त प्रतिबंध लगा रखा है बावजूद इसके अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है बताया जाता है कि रेत घाटों में संबंधित पुलिस थाने से दबंग रेत माफियाओ से मिलीभगत है पुलिस के संरक्षण में ही रेत माफिया बेखौफ रेत की खुदाई कर उसका परिवहन कराते हैं इस मामले में एसडीएम आशीष पांडे का कहना है कि हिरण नदी घाटों में रेत का अवैध उत्खनन बंद कराने घाटों के संबंधित पुलिस थानों को निर्देश दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button