हेल्मिट और रेड लाइट जम्प किया तो मिलेगी ऑन द स्पॉट सजा
- ट्रैफिक सँभालने के लिए इंदौर यातायात ने चलाया विशेष अभियान
- यातायात नियम का पालन नहीं किया तो चालान दो या ट्रैफिक सम्भालो
इंदौर/निशा चौकसे :- इंदौर में अब ट्रैफिक पुलिस सख्ती के मूड में आ गयी है. नियमों का पालन न करने वाले लोगों को ऑन द स्पॉट सजा दी जा रही है. ऐसे वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस चौराहे पर ही खड़ा करके उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में लगा रही है। इंदौर में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस विशेष अभियान चला रही है.जिसके तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों को इस तरह की सजा दी रही है। इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. पीक अवर्स में व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है. एबी रोड, 56 दुकान, राजवाड़ा, रीगल चौराहा और विजयनगर में लंबा ट्रैफिक जाम लगता है. शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर कई बार मंत्री से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक चिंता जाहिर कर चुके हैं।
ऑन द स्पॉट चालान भरो या ट्रैफिक संभालो
इंदौर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. यातायात के नियमों को तोड़ने वालों को या तो चालान भरना होगा या फिर चौराहे पर 1 घंटे यातायात संभालना होगा. यातायात पुलिस के डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि जो भी लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं उनका चालान बनाया जाता है. उसके बाद भी वो फिर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं. इसलिए ये विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें या तो चालानी कार्रवाई की जाएगी या फिर उसी चौराहे पर 1 घंटे तक यातायात व्यवस्था संभालने की सजा दी जा रही है. साथ ही भविष्य में ट्रैफिक रूल्स के पालन की शपथ भी दिलवाई जा रही है।
बसों के कारण बिगड़ती है यातायात व्यवस्था
सड़क किनारे खड़ी बसों की वजह से भी यातायात में बाधा आती है. ट्रैफिक विभाग और नगर निगम ऐसी बसें जब्त कर ट्रेंचिग ग्राउंड भिजवा रहा है. अभी तक आधा सैकड़ा बसें ट्रेचिंग ग्राउंड भिजवाई जा चुकीं हैं. ट्रैवल संचालकों और बस मालिकों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे अपनी बसें तय जगह पर ही खड़ीं करें।