सभी खबरें

2 दिनों के अंदर ई-केवाईसी नहीं कराई,तो इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी

मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – :  जिले के प्रमुख अधिकारियों को आगामी 2 दिनों के अंदर ई-केवाईसी(E-KYC) करने का आदेश दिये हैं।अभी तक शिक्षकों की ई-केवाईसी पूरी नही होने पर नाराजगी जताई जा रही थी, परन्तु अब शिक्षा विभाग के प्रमुख कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारी व अधिकारियों की ई-केवाईसी पूरी ना होने पर  शिक्षा विभाग के जेडीई(JDE), डीईओ(DEO), बीईओ(BEO) कार्यालय से कुछ स्कूलों के कर्मचारियों की ई-केवाईसी पूरी नहीं होने पर वेतन नहीं देने की अब चेतावनी जारी की है।

अभी तक 700 कर्मचारी व अधिकारियों की नहीं है E-KYC – :

सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी), जेडीई (संयुक्त संचालक लोकशिक्षण) कार्यालय समेत अन्य दफ्तरों में कुल 7 हजार 809 कर्मचारी-अधिकारी पदस्थ हैं। इनमें से लगभग 700 अधिकारी-कर्मचारियों की ई-केवाईसी  नहीं है। अब तक 7 हजार 120 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने ई-केवाईसी सत्यापित कर लिये हैं, जबकि 9 कर्मचारी होल्ड पर हैं।

अब ई-केवाईसी की क्यों पड़ी है जरूरत – :

 शिक्षा विभाग ने बताया कि  सभी काम की तरह कर्मचारी-अधिकारियों के वेतन में एकरूपता लाना और सभी की जानकारी एक ही जगह पर होने के लिए ई- केवाईसी भरवाई जा रही है। इसी प्रकार सभी स्कूल स्टाफ और कार्यालयों के कर्मचारी-अधिकारियों के आधार कार्ड, ई-मेल आईडी, फोन नंबर ऑनलाइन फीड किए जाते हैं। बता दे कि, विभाग का कहना है कि, ई-केवाईसी जिन कर्मचारी-अधिकारियों की नहीं है, उनका कहीं आधार कार्ड में फोन नंबर बदला हुआ है तो कहीं ई-मेल आईडी सही नहीं है, तो किसी का फोन नंबर बदल गया है। लोक शिक्षा के संयुक्त संचालक राजेश तिवारी(Rajesh tiwari) के मुताबिक, यही कारण है कि, कर्मचारी-अधिकारियों की ई-केवाईसी भरवाई जा रही है, ताकि विभाग के पास सभी की स्पष्ट जानकारी हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button