चीफ जस्टिस एके मित्तल के निर्देश पर, राज्य के नौ न्यायिक अधिकारियों के तबादले
मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – : मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) हाइकोर्ट(High Court) की ग्वालियर(Gwalior) बेंच में प्रधान रजिस्ट्रार रहे नवीन कुमार सक्सेना(Naveen kumar saxena) जबलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के नए डीजे (DJ)जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे।अब को बता दे कि 30 जून को रिटायर हो रहे जबलपुर डीजे संजय शुक्ला(Sanjy shukla) का स्थान लेंगे। सक्सेना सहित राज्य के नौ न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
चीफ जस्टिस एके मित्तल के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वानी ने स्थानांतरण आदेश जारी किया है। इसके तहत कुटुम्ब न्यायालय इंदौर के प्रधान न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन को सिविल जिला मुरैना में प्रकाश चंद्र गुप्ता के स्थान पर डीजे पद की जिम्मेदारी दी गई है। कुटुम्ब न्यायालय दतिया के प्रधान न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा को अनूपपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की हैसियत से स्थानांतरित किया गया है।
इसी प्रकार संजय कुमार चतुर्वेदी को गरोठ से गुना में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश की हैसियत से स्थानांतरित किया गया है। उत्सव चतुर्वेदी को ग्वालियर से गरोठ मंदसौर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की हैसियत से संजय कुमार चतुर्वेदी के स्थान पर भेजा गया है। विष्णु कुमार सोनी को सचिव, जिला विधि सेवा प्राधिकरण, रतलाम के पद से प्रतिनियुक्ति से लौटने पर रतलाम से देवास पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की हैसियत से नवीन कुमार शर्मा के स्थान पर भेजा गया है। जितेंद्र सिंह कुशवाहा को सिहोरा से उज्जैन पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की हैसियत से रिक्त न्यायालय में भेजा गया है। महेंद्र कुमार जैन, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, राजगढ़ को इंदौर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की हैसियत से नवनिर्मित न्यायालय में भेजा गया है। राघवेंद्र सिंह चौहान, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रीवा के पद से प्रतिनियुक्ति से लौटने पर रीवा से डॉ. अम्बेडकर नगर इंदौर में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की हैसियत से रिक्त न्यायालय में भेजा गया है।