सभी खबरें

मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं, हल्के लक्षण है, घर पर ही आइसोलेट हूं – CM केजरीवाल 

दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मरीज मिले थे, वहीं संक्रमण दर अब 6.46 फीसदी पहुंच गई है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी। 

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर पर लिखा, मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। मुझे हल्के लक्षण हैं और घर पर ही आइसोलेट हो गया हूं। जो भी लोग मेरे बीते कुछ दिन में मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवाएं। 

बता दे कि आज सुबह 11 बजे डीडीएमए की बैठक भी है, इसमें कोरोना के हालातों पर समीक्षा की जाएगी। जिसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में नई बंदिशें लगाने पर चर्चा होगी। कहा जा रहा है कि दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है, जिसमें टोटल कर्फ्यू जैसी पाबंदियां होती हैं। फिलहाल राजधानी में GRAP की येलो अलर्ट है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button