दर्द में उमा भारती! बोली…. सरकार बनाती मैं हूं, चलाता कोई और है, अब जगह तक नहीं मिलेगी
छतरपुर : भाजपा की कद्दावर नेत्री उमा भारती को मध्य प्रदेश सीएम की कुर्सी एक साल में ही छोड़नी पड़ी थी, और उसके बाद फिर उमा भारती को सीएम बनने का मौका नहीं मिला। ये दर्द आज भी उनको सता रहा है।
दरअसल, हालही में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती छतरपुर में केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान उनका एक बार फिर सीएम पद को लेकर दर्द छलक पड़ा।
उमा भारती ने कहा कि मैं सरकार बनाती हूं और फिर कोई और सरकार चलाता है। ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना का शिलान्यास हुआ था तो तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तो ना कांग्रेस ने उनका नाम लिया और ना बीजेपी ने…… अब केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास होगा तो उन्हें प्रोटोकॉल के तहत मंच पर जगह तक नहीं मिलेगी क्योंकि वह न सांसद हैं और ना ही विधायक।
उमा भारती केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में बोल रहीं थी।
गौरतलब है कि साल 2003 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उमा भारती के नेतृत्व में एमपी में चुनाव लड़ा था। इसके बाद उमा भारती सीएम बनीं लेकिन एक साल बाद ही कर्नाटक के एक पुराने मामले में अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। जिसके चलते राजनीतिक दबाव में उमा भारती को सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी।
जिसको लेकर उमा भारती का एक बार फिर यह दर्द छलका है।