मैं वो विराट नहीं जो इतनी आसानी से कप्तानी छोड़ दूं, वेटिंग इन कप्तान गृह मंत्री…..भी पहुंचे ग़रीबों के बीच

भोपाल : सोमवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सीएम शिवराज की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से करते हुए कहा कि “वो विराट कोहली की तरह धुआंधार बैटिंग करेंगे” … मुरलीधर राव के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस ने उनके इस बयान के अलग ही मायने निकाले शुरू कर दिए। बता दे कि बीजेपी शासित राज्यों में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने जाने की परंपरा चल रही है। ऐसे में राव द्वारा सीएम को विराट कोहली कहना पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा- लीजिए शिवराज जी के कप्तानी छोड़ने के कयासों पर मुहर लग गई।
इधर, कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज की चुटकी भी ली है। नरेंद्र सलूजा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा की – भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव द्वारा शिवराज जी को सुबह विराट कोहली बताये जाने के बाद, शाम को ही शिवराज जी मैदान में…
जबकि, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी अड़े हाथों लेते हुए तंज कसा। उन्होंने लिखा की – भाजपा के प्रदेश प्रभारी के विराट कोहली वाले बयान के बाद मैदान में पहुँचना जारी…वेटिंग इन कप्तान गृह मंत्री के ग़रीबों के बीच पहुँचने की खबर के बाद कप्तान भी अचानक रात को ग़रीबों के बीच पहुँचे…तू डाल-डाल, मै पात-पात…“मैं वो विराट नही जो इतनी आसानी से कप्तानी छोड़ दूँ।
बता दे कि भारतीय जनता पार्टी ने 20 तारीख से लेकर 10 दिन तक सभी कार्यकर्ताओं को बूथ विस्तारक योजना में जिम्मेदारी दी है। इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल किया गया हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भोपाल पहुंचे थे, जहां प्रदेश मुख्यालय में इसी संगठन ऐप का लॉन्चिंग कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें उन्होंने सीएम की तुलना विराट कोहली से की।