इस बात पर पति ने पत्नी की कर दी चाकू से मारकर हत्या, आरोपी फरार
मोहखेड से दिलीप सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट:-उमरानाला पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बीसापुरकला में मायके में ही महिला की चाकू मारकर की हत्या. वारदात को अंजाम देकर पति भाग गया.
महिला एक माह से अपने मायके में रह रही थी.पुलिस ने मौके पर पहुचकर घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की.पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
उमरानाला पुलिस की मिली जानकारी के अनुसार मृतिका प्रेमाकुमारी(22) का विवाह 3 वर्ष चांद थाना अंतर्गत भाजीपानी गांव के रहने वाले जितेंद्र विशकरमा के साथ हुआ था.वही घरेलू विवाद के चलते सात माह पूर्व मृतिका अपने मायके में आकर रह रही थी.रविवार को मृतिका के पापा-मम्मी छिंदवाडा किसी काम से गये हुए थे.वही भाई भी मजदूरी करने बाहर गया हुआ था.आरोपी अपनी पत्नी को लेने पहुचा.लेकिन घर में अकेला पाकर पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर फरार हो गया.उमरानाला पुलिस द्वारा हत्या को लेकर आरोपी के खिलाफ मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है