सभी खबरें

Corona In World (सऊदी अरब) : इस देश के शाही घराने के 150 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित ,प्रिंस और किंग पहले से आइसोलेशन में

Bhopal Desk

  •  सऊदी में इस वायरस की वजह से अब तक 44 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। इस बीच खबर मिली है कि सऊदी अरब (Saudi Arab) का शाही परिवार भी इसकी चपेट में आ गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शाही परिवार के 150 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। राजधानी रियाद के गवर्नर, प्रिंस फैसल बिन अब्दुल्लाजीज संक्रमित हो गए हैं और आईसीयू में भर्ती हैं। रिपोर्ट के अनुसार शाह सलमान और शहजादे मोहम्मद बिन सलमान आइसोलेशन में चले गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शाही परिवार का इलाज करने वाला किंग फैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल अचानक आ सकने वाले केसों के लिए 500 से ज्यादा बेड की तैयारी कर रहा है।

अस्पताल ने बताया, 'पूरे देश से आने वाले वीआईपी मरीजों के लिए व्यवस्था तैयार की जा रही है।' अस्पताल ने डॉक्टरों को पूरी तरह सतर्क रहने का संदेश दिया है, जिसमें कहा गया है संक्रमित यहां आएंगे। सिर्फ आपात केस को ही देखा जाएगा जो शाही परिवार से जुड़ा हुआ है। सऊदी में इस वायरस की वजह से अब तक 44 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 3,287 कोविड-19 से संक्रमित हैं। अरब देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मामले देखने में आ रहे हैं। इन देशों से लौटे कई भारतीयों में भी संक्रमण पाया गया था जिससे देश में हालात और बिगड़े। सऊदी अरब में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रा को काफी हद तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। चार गवर्नेट और पांच प्रमुख शहरों को 24 घंटे लॉकडाउन के तहत रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button