होशंगाबाद: 500 के नकली नोट चला रहे दो व्यक्ति, पुलिस की गिरफ्त में
- सिवनी-मालवा के भिलाड़िया गांव की घटना
- दुकान पर नकली नाेट से खरीद रहे थे सामान
- दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
होशंगाबाद: होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा के एक गांव से नकली नोट चलाने का मामला सामने आया है. ये घटना सिवनी-मालवा तहसील के पास भिलाड़िया गांव की हैं. जहाँ रेहटी तहसील के जहाजपुरा के रहने वाले दो व्यक्ति में 500-500 रुपए के नकली नोट चलते हुए पकडे गए.मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति रात के अंधेरे में अलग-अलग दुकानों से नकली नोट का इस्तेमाल करके साबुन और तेल खरीदने गए थे. एक दुकान पर तो नकली नाेट चला दिया. लेकिन दूसरी दुकान पर उनकी चोरी पकड़ी गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को धार दबोचा और थाने में इसकी सूचना दी. फ़िलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं. सिवनी-मालवा थाने में दोनों योगेन्द्र पुत्र कृष्णकुमार गौर व सुरेश पिता डालचंद कीर के खिलाफ नकली नोट के संंबंध में केस दर्ज किया.
आरोपियों ने एक दूकानदार को लगाया चूना
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक योगेन्द्र और सुरेश होशंगाबाद में किराए के मकान में रहते है. दोनों सोमवार रात को ग्राम भिलाड़ियां में एक किराने की दुकान पर जाकर 50 रुपये का तेल का पाउच खरीदकर 500 रु. का नोट दिया.दुकानदार ने अंधेरा होने के चलते 450 रु. उन्हें वापस कर दिए गए. फिर दोनों ने भिलाड़िया की ही एक और दुकान से 5 साबुन लिए और वहां से भी 450 रु. वापस ले कर जा ही रहे थे, तभी एक दुकानदार को नोट हाथ में लेते ही कुछ उसे शक हुआ.
नोट को अच्छे से देखा तो नकली था. दुकानदार ने दोनों को पकड़ लिया और चिल्लाने लगा. आवाज सुन पड़ोसी दुकानदार व ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सिवनी मालवा थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. योगेश गौर और सुरेश कीर से नकली नोट के संबंध में पूछताछ कर रहे है.