हॉर्स ट्रेडिंग :- कमलनाथ के खत के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा खत
- वीडी शर्मा ने दिया चिट्ठी का जवाब चिट्ठी से
- कमलनाथ पर साधा निशाना
भोपाल :– बीते कई दिनों से लगातार प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सियासी घमासान चालू है। सीएम के चिट्ठी का जवाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चिट्ठी के माध्यम से ही दी है। खत में लिखा कि वचन पत्र के बाद यह जनता के साथ दूसरा बड़ा धोखा है। सिर्फ माफिया के खिलाफ ही अभियान चलाना सदाचरण नहीं।
कमलनाथ ने प्रदेश के जनता के नाम एक खुला खत लिखा था। जिसमे उन्होंने तीन बड़ी बातों पर जोर दिया एक हिस्सा केंद्र से था जिसमें वह कह रहे हैं कि जब वे केंद्र में मंत्री थे लेकिन तब भी भाजपा सरकार को कभी भी अस्थिर करने की कोशिश नहीं की. सत्ता की भूखी भाजपा प्रदेश के विकास को रोकना चाहती है उन्होंने अपने कामों को भी गिनाया।जिसमे बताया कि कम समय में उन्होंने प्रदेश के लिए कितने बड़े-बड़े काम किए हैं।
भाजपा के तरफ से भी पलटवार शुरू हो चुका है वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।