हनी ट्रैप : मीडिया के सामने आई युवतियां, बताया खुद को बेकसूर, मदद की लगाई गुहार
इंदौर: हनी ट्रैप मामला की जांच एसआईटी की टीम कर रहीं हैं। खबरों की माने तो हनी ट्रैप मामले में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। हालांकि अभी तक खुल कर कुछ सामने नहीं आया हैं। बताया जा रहा है कि न्यायालय से एसआईटी को अनुमति मिली थी के वो उन युवतियों से पूछताछ कर सकती हैं। पुलिस रिमांड की अनुमति के बाद एसआईटी का दल युवतियों को जेल से मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा तो युवतियां खुद को निर्दोष बताने लगीं। न्यायालय से बाहर जब मीडिया के कैमरों के सामने आई तो चिल्लाने ,रोने लगी और खुद को बेकसूर बताने लगी । मीडिया से मदद करने की गुहार लगाने लगी।
बता दे कि इस मामले की जांच में आरती और मोनिका का रिमांड खत्म होने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधिकारी की तरफ से दलील देने के बाद न्यायालय ने आरती और मोनिका के रिमांड अवधि बढ़ाते हुए जेल मे बंद तीनों युवतियों को भी जेल से लाकर पूछताछ की अनुमति दे दी । मिली जानकारी के मुताबित इन सब से कड़ी पूछताछ करने के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता हैं।