सभी खबरें

Shah In Kolkata : पश्चिम बंगाल में दहाड़े अमित शाह, ममता दीदी पर जमकर बोला हमला साथ ही सुरक्षाबलों के लिए की बड़ी घोषणा

Bhopal Desk, Gautam :- पश्चिम बंगाल में अप्रैल में निकाय चुनाव होने हैं। इसी के प्रचार-प्रसार में भाजपा जोर-शोर से लगी हुई है। गृह मंत्री अमित शाह कल कलकता दौरे पर थे जहाँ उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा इसके बाद वह राष्ट्रीय सुरक्षा बल के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहाँ उन्होंने यह घोषणा की जल्द से जल्द हम ऐसी नीति लाने वाले हैं जिससे NSG जवान अपने परिवार के साथ साल में कम से कम 100 दिन बिता पायेंगे।

ममता दीदी पर जमकर बोला हमला
कोलकाता के शहीद मैदान में अमित शाह ने एक रैली की। अपने भाषण में उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक ममता दीदी विपक्ष में थी वह नागरिकता देने की वकालत करती रहीं और अब जब हमने ऐसा कानून बनाया है कि अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जा सके तो पता नहीं क्यूँ वह इसका विरोध कर रही हैं। बता दें की अप्रैल महीने में पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव होने हैं। इस रैली को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस चुनाव में भाजपा ने CAA को मुद्दा बनाया है और अमित शाह के भाषण के बाद यह पुख्ता भी हो जाता है। उन्होंने कहा कि दीदी झूठ मूठ का भय पैदा कर रही हैं कि अल्पसंख्यक अपनी नागरिकता खो देंगे। लेकिन केंद्र सरकार ने ठान लिया है कि वह अपने इस फैसले से पीछे नहीं हटेगी।

विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा दो तिहाई बहुमत
शाह ने यह दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत मिलेगा और हम यहाँ अपनी सरकार जरूर बनायेंगे। साथ ही उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि ममता दीदी कहती थीं हम 2019 के आम चुनाव अपनी ज़मानत बचा लेना। जबकि भाजपा को तब 2.3 करोड़ वोट मिले थे। साल 2014 में 87 लाख वोट मिले थे। बंगाल से भाजपा के लोकसभा चुनाव के जरिये 18 सांसद मिले थे। ये जो यात्रा चली है ये अब नहीं रुकेगी।

NSG को देंगे बड़ा तोहफा
केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को अब साल में 100 दिन का अवकाश मिल सकेगा। कोलकाता के राजरहाट New town में रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के नए बिल्डिंग का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने उनके लिए एक बड़ी घोषणा कर दी। गृह मंत्री ने कहा कि हम जल्द से जल्द ऐसी नीति लायेंगे की सभी सुरक्षाबलों के जवानों को साल में कम से कम 100 दिन की छुट्टी मिल सके। यहाँ गृह मंत्री ने अपने हाथों से सुरक्षाबलों को खाना भी परोस कर खिलाया |

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button