CM चन्नी के पत्र का गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब, कहा मामले को गहराई से दिखावाऊंगा
नई दिल्ली : पंजाब चुनाव से पहले कवि कुमार विश्वास और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के बीच तीखी बहस छिड़ी हुई है। कुमार विश्वास ने केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताया था। कुमार विश्वास ने दावा किया था कि एक बार केजरीवाल ने उनसे कहा था कि अगर वह पंजाब के CM नहीं बने तो आजाद देश (खालिस्तान) के PM बनेंगे।
उनके इस दावे पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था की – ''पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा लिखे गए इस पत्र पर अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी पत्र के जरिए जवाब दिया है।
अमित शाह ने CM चन्नी को जवाब देते हुए लिखा की ''एक राजनीतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी और प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है। इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है। यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं। ''इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। भारत सरकार ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है और मैं स्वयं इस मामले को गहराई से दिखावाऊंगा।
बता दे कि हालही में कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को चैलेंज देते हुए कहा था कि 'अगर औकात है तो आप (केजरीवाल) भी सामान (सबूत) लेकर आइए और हम भी अपने सामान (सबूत) पेश करते हैं। देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या हैं, तुमने क्या बोला है। पता तो चले इस देश को। आ जाएं एक दिन। किसी भी चैनल पर आ जाएं, या किसी भी चौराहे पर।
हालांकि, कुमार विश्वास के आरोपों को अरविंद केजरीवाल ने बकवास करार दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैं 10 साल से भारत के 2 टुकड़े करने का प्लान बना रहा हूं। उसमें से एक टुकड़े का मैं प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं। यह यकीन करने वाली बात है क्या? केजरीवाल ने इसे बकवास करार दिया। उन्होंने कहा कि इन 10 वर्षों में कांग्रेस की सरकार रही और 7 साल से भाजपा की सरकार है और इतना बड़ा आतंकवादी प्लानिंग कर रहा है तो क्या यह सरकारें सो रहीं थी। PM नरेंद्र मोदी सो रहे थे। कार्रवाई क्यों नहीं की गई।