सभी खबरें

अब तो सिस्टम को सुनाते सुनाते थक गईं इनकी सिसकियां भी ! वीडियो में देखिए MPPSC चयनित महिलाओं का दर्द

MPPSC Selection 2017:- इन महिलाओं का मेरिट लिस्ट में आना पड़ा भारी, वीडियो बनाकर व्यक्त की व्यथा

 भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:-पीएससी चयनित महिलाएं शासन प्रशासन का दरवाजा खटखटा कर परेशान हो चुकी हैं. जिसके बाद अब उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी व्यथा व्यक्त की है आपको बता दें कि एमपीपीएससी (MPPSC)के 2017 की असिस्टेंट प्रोफेसर(Assistant Professor) पद की परीक्षा में चयनित हुई मेरिट सूची के आधार पर अनुसूचित (SC)और पिछले वर्ग (OBC)जाति की महिलाएं चयन प्रक्रिया पूरी ना होने की वजह से बेहद परेशान हैं. इसके बाद 91 महिलाओं ने वीडियो बनाकर अपनी परेशानियां बताई. 

 इन 91 महिलाओं का मेरिट के आधार पर नंबर लाना इनकी मुसीबत बन गई. आपको बता दें कि एमपीपीएससी की परीक्षा में इन महिलाओं की रिजर्व सीट होने के बावजूद मेरिट के आधार पर नंबर लाकर सामान्य (General)सीटों पर चयनित होने में सफलता प्राप्त की थी पर इनकी सफलता ही सफलता का मुख्य कारण हो गई. 

 वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने इन महिलाओं को लेकर अभी तक कोई रास्ता नहीं निकाला. 

 यह है वह वीडियो जिसके द्वारा इन महिलाओं ने अपनी व्यथा व्यक्त की है:-

https://twitter.com/thelokniti/status/1262655355915350016?s=19

 मध्य प्रदेश से कमलनाथ सरकार तो चली गई अब इन महिलाओं को शिवराज सरकार से उम्मीद है कि इनकी चयन प्रक्रिया अब शायद पूरी हो सके…… 

 .3 साल बीत गए पर अभी तक शिक्षा विभाग ने इनके हित में कोई रास्ता नहीं निकाला….

अब देखना यह होगा कि इन महिलाओं को कब तक न्याय मिलता है…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button