पिपरिया पुलिस और आबकारी विभाग ने डाला छापा,भारी मात्रा में अवैध महुआ लहान बरामद

पिपरिया पुलिस और आबकारी विभाग ने डाला छापा,भारी मात्रा में अवैध महुआ लहान बरामद
पिपरिया/दिलीप सिंह रघुवंशी:-पिपरिया कुचबंदिया मोहल्ला में भारी मात्रा में अवैध महुआ लहान और हाथ भट्टी शराब बरामद की गई.
आबकारी विभाग के इस छापा में 1830 किलोग्राम लाहन और 78 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त हुए.
इस मामले के तहत 9 आपराधिक प्रकरण कायम ,धारा 34 (1) की कार्यवाही की जाएगी. आपको बता दें कि जब्त सामग्री का मूल्य लगभग 1,40,000रुपये है.
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी और SDOP पिपरिया के मार्गदर्शन में वृत्त पिपरिया के कुचबंदिया मोहल्ला 1830 किलोग्राम महुआ लाहन, 78 लीटर शराब,नदी के किनारे, और जमीन में गड़े 90 कुप्पे, 04 ड्रम तथा 30 मटको में बरामद किया गया.
कार्यवाही में आबकारी प्रभारी नीलेश पवार, निरीक्षक सतीश कुमार अंधवान, उप निरीक्षक रमेश नागले, उप निरीक्षक राहुल पटेल, Asi निरापुरे, आरक्षक रवीश बोहरे, सुंदर सिंह, मुख्य आबकारी आरक्षक, कैलाश अखण्डै आबकारी आरक्षक, आरक्षक दीपक लोधी, आरक्षक आकाश रघुवंशी, आरक्षक लोकेश शिल्पी, आरक्षक मनोज, आरक्षक राधेश्याम, आरक्षक संजय, महिला आरक्षक प्रीति, महिला आरक्षक आकांक्षा, महिला आरक्षक अरुणा तथा आबकारी स्टाफ सम्मिलित रहे