NH-30 कटनी बायपास में भीषण हादसा : ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौके पर मौत देखें video

NH-30 कटनी बायपास में भीषण हादसा : ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार की मौके पर मौत देखें video
- कुठला थाना अंतर्गत टिकरिया हार के सामने की घटना
- ट्रक से टकराने के बाद कार करीब 10 फुट नीचे गिरी
- कटनी के डॉक्टर पंकज गुप्ता की बताई जा रही है कार
देखें video – https://fb.watch/2JttgGiLO-/
द लोकनीति डेस्क कटनी
रीवा-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बड़े हादसे की खबर सामने आई है। कटनी बायपास में टिकरिया हार के समीप तेज रफ्तार ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत होने के बाद कार करीब 10 फुट नीचे गिरने से कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार कटनी के डॉक्टर पंकज गुप्ता की बताई जा रही है।
हासिल जानकारी के मुताबिक कटनी बाईपास पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए और कार सड़क से उछलकर करीब 10 फुट नीचे जाकर। कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार सभी लोग बुरी तरह कार में दब गए। हादसे की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची सभी की मौत हो गई थी।
जबलपुर से कटनी लौट रहे थे सभी
कटनी के डॉक्टर पंकज गुप्ता के बड़े भाई सुरेश गुप्ता का परिवार जबलपुर से किसी काम से कार क्रमांक MP 20 CA 9820 से कटनी लौट रहा था। रास्ते में इंदिरा नगर बाईपास के पास गुप्ता परिवार की कार को ट्रक क्रमांक TN 34 AA 9949 ने जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क पर उछाल दिया। सड़क पर कार उछलते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क से करीब 10 फुट नीचे खाई में जा गिरी। कार में बुरी तरह दबने से उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में कार चालक दशरथ यादव, ऋषभ गुप्ता, कुश गुप्ता, और प्रियंक सुहाने की मौत हो गई हादसे के बाद सभी को जिला अस्पताल लाया गया, वहीं मौके पर पहुंची कुठला थाने की पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।