सांची घूमने आए जापान के पर्यटकों का किया गया स्वस्थ्य परीक्षण, कोरोना वायरस संबंधी दी जानकारी

रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट – रायसेन जिले के सांची में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए साँची में मेडिकल आउट-पोस्ट की स्थापना की गई हैं। जहाँ विदेशो से आने वाले पर्यटको को ना केवल कोरोना वायरस संबंधी जानकारी दी जा रही है तथा निर्धारित प्रपत्र भी भरवाया जा रहा हैं। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा हैं। सांची स्तूप घूमने आए विदेशी पर्यटकों को सांची मेडिकल आउट-पोस्ट में नोवल कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी दी गई तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान नोवल कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला।
कोरोना वायरस से बचाव और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 104
कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी उसके लक्ष्ण और बचाव से संबंधित जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार नोवल कोरोना वायरस कंट्रोल रूम की स्थापना शासकीय कमला नेहरू अस्पताल हमीदिया अस्पताल के पास की हैं। नोवल कोरोना वायरस कंट्रोल रूम का फोन नंबर 104 है इस टोल फ्री नम्बर पर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच काल करके नोवल कोरोना वायरस संबंधी किसी प्रकार की शंका के समाधान या जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।