MP में कोरोना का कहर : शिवराज सरकार का बड़ा फ़ैसला, लागू किया ये…
भोपाल : मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में काफी उछाल देखा जा रहा है, प्रदेश में हर रोज़ कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें है। इसके अलावा कोरोना के नए वैरिएंट Omicron ने भी प्रदेश में चिंता को बढ़ा रखा है।
इसी बीच प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। बता दे कि सरकार ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों पर एस्मा लगा दिया है। इस बारे में राजपत्र आदेश जारी कर दिए हैं।
क्या होता है एस्मा में, जानें यहां
एस्मा में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े डॉक्टर, नर्स, मेडिकल उपकरण, दवाइयों की बिक्री, एम्बुलेंस पानी और बिजली से जुडी सेवाएं सुरक्षा सेवा, खाद्य एवं पपेयजल प्रबंधन दायरे में आएंगे। एस्मा के लागू होने के बाद अब से सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में कोई भी डॉक्टर या नर्स मरीज का इलाज करने से मना नहीं कर सकता है।
वहीं, अब आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी हड़ताल पर भी नहीं जा सकेंगे।