सभी खबरें

विभाग बंटवारे को लेकर गोपाल भार्गव का बड़ा बयान, सिंधिया समर्थकों की तरफ इशारा कर कही ये बात 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल (Shivraj Cabinet) का विस्तार इस समय चर्चा का विषय बना हुआ हैं। विभागों के बंटवारों (Divisions Of Departments) में हो रही देरी ने मंत्रियों की बेचैनी को भी बढ़ा रखा हैं। साथ ही विभागों के बंटवारों को लेकर सियासी हलचल भी तेज़ हैं। हालांकि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने कहा है कि अभी विभागों को लेकर वह और वर्कआउट करेंगे। जिसको लेकर ये तय हो गया है कि विभागों को लेकर बीजेपी (BJP) में अभी भी खींचतान मची हुई है? कयास लग रहे हैं कि विभागों को लेकर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiradiya Scindia) और शिवराज के बीच अभी भी पेच फंसा हुआ हैं।

इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ विधायक औऱ कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव (Senior BJP MLA And Cabinet Minister Gopal Bhargava) का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का बंटवारा कब होगा इस प्रश्न का सही उत्तर हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही दे सकते हैं। कई साथी हमारी रीति-नीति को समझ रहे हैं, हमें भी उन्हें जिम्मेदारियां देना हैं, इसलिए देरी हो रही है, लेकिन देरी के बाद मक्खन निकलेगा। उम्मीद है कि अनुभव और योग्यता को तरजीह दी जाएगी।

वहीं, गोपाल भार्गव ने आगे सिंधिया समर्थकों (Scindia Supporters) की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कोई साधु महात्मा की जमात नहीं है, सब की महत्वाकांक्षा होती हैं। उन्होंने कहा की उनके समर्थक अपने दल के नेतृत्व से चर्चा कर चाहते हैं कि अच्छा विभाग मिले। इसी में विलंब हो रहा हैं।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button