सभी खबरें
गंधवानी:- कोरोना काल में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का त्यौहार, समर्थ अवधूत नित्यानंद की निकली पालकी, लगाया गया 56 भोग
कोरोना काल मे गंधवानी मे सीमित रूप से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का त्यौहार, समर्थ अवधूत नित्यानंद की निकली पालकी, लगाया गया 56 भोग
गायत्री शक्ति पीठ पर भी पूजा पाठ की, नहीं हुआ बड़ा आयोजन
साई मंदिर मे आरती की प्रसादी का लगा भोग
कई गुरु भक्त पूजन के लिए बालीपुर आश्रम भी गए
गंधवानी/मनीष आमले – जहा एक और प्रतिवर्ष नगर मे कई धार्मिक स्थलों पर बड़े पैमाने पर गुरु पूर्णिमा का आयोजन होता था परंतु इस बार corona काल को देखते हुए सीमित रूप से आयोजित किये गये नित्यानंद महादेव मंदिर पर यज्ञ किया गया. गुरु देव श्री समर्थ अवधूत नित्यानंद बाबजी का लोगों ने पूजन कर 56 भोग लगाया गया. नित्यानंद बाबजी के छायाचित्र का पूजन कर पालकी निकाली गई