ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

हरदा : उफनती नदी को पार करने पर मजबूर छात्र-छात्राएं, प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार को दी नसीहत

हरदा : मध्यप्रदेश के हरदा से अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है की गांव के रहने वाले बच्चें उफनती नदी पार कर स्कूल जानें पर मजबूर है। बताया जा रहा है कि हरदा के रहटगांव तहसील की गंजाल नदी का है। जो बारिश की वजह से उफान पर है। यहां के गांवों के करीब 200 स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां बने रपटे पर ना तो रेलिंग है और ना ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था। पुल बनाने को लेकर कई बार आवेदन प्रशासनिक अधिकारियों को दिए, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।

https://www.facebook.com/priyankagandhivadra/videos/1186735045205557/?extid=WA-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C-GK2C

इतना ही नहीं इस वीडियो को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए मध्यप्रदेश सरकार को जिम्मेदारी निभाने की नसीहत दी। उन्होंने लिखा की यह दृश्य दिल दहलाने वाला है। हरदा, मध्यप्रदेश की ये छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रही हैं। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उनकी शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक सरकार का दायित्व है। मध्यप्रदेश सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इन बच्चों के लिए सुरक्षित रास्ता मुहैया कराना चाहिए।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव से बाहर जाने के लिए ये एकमात्र रास्ता है। यदि पहले ही पूर्व में बनाए गए रपटों को ऊंचा बना दिया जाता तो आज यह समस्या नहीं होती। वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मरापटोल, टेमरुबहार, गुलरढाना, मोगरढाना, चांदियापुरा सहित 15 से भी अधिक गांवों के लोगों को इसी रपटे को पार करना पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button