सभी खबरें

354 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी गिरफ्तार

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक द्वारा दर्ज की गई थी शिकायत

Ratul Puri – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और मोजर बेयर के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी के खिलाफ शनिवार को सीबीआई ने केस दर्ज किया था। ये मामला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 354.51 करोड़ रुपये की चपत लगाने से जुड़ा हैं।

रतुल के अलावा एमबीआईएल के प्रबंध निदेशक दीपक पुरी, कंपनी में पूर्णकालिक निदेशक उनकी पत्नी नीता पुरी, एमबीआईएल के पूर्व कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी, निदेशक संजय जैन, विनीत शर्मा और अन्य अज्ञात सरकारी सेवकों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक दुर्व्यव्यवहार और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था।

जिसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने गिरफ्तारी की हैं। बैंक फ्रॉड केस में रतुल पुरी को गिरफ्तार किया गया।

खबर की माने तो सीबीआई इस मामले में 6 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। मोजरवेयर के ओखला के दफ्तर के अलावा कंपनी के वर्तमान और पूर्व निदेशकों के यहां भी छापेमारी हुई हैं।

बताते चले कि 17 अगस्त को बैंक के अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था। रतुलपुरी पहले ही अगस्ता वेस्टलैंड मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। यह केस 17 अगस्त को सीबीआई ने दर्ज किया था। इसी पर ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है, इसी नए मामले में ईडी ने अरेस्ट कर लिया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button